सलगी पंचायत सचिवालय में बैठक में डायन कुप्रथा के रोकथाम पर चर्चा
सलगी पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को मुखिया सुमित्रा देवी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.
फोटो . बैठक करती सलगी पंचायत की मुखिया सुमित्रा देवी कुड़ू. सलगी पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को मुखिया सुमित्रा देवी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक का उद्देश्य समाज में व्याप्त डायन बिसाही कुप्रथा और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों पर रोक लगाना था. मुखिया ने कहा कि अंधविश्वास और रूढ़िवादी सोच के कारण विधवा, गरीब, एकल और असहाय महिलाओं को डायन बताकर प्रताड़ित किया जाता है, जो कानूनन अपराध है. ऐसे आरोप लगाने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में बाल विवाह पर भी गंभीर चर्चा हुई. पंचायत क्षेत्र में लड़की की शादी 18 वर्ष से कम और लड़के की शादी 21 वर्ष से कम उम्र में नहीं की जायेगी. यदि किसी परिवार में बाल विवाह की आशंका हो, तो पहले उन्हें समझाया जायेगा. यदि वे नहीं मानते, तो लड़का-लड़की और उनके माता-पिता पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. विशेष रूप से यदि कोई लड़का 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की से शादी करता है, तो उसे दोषी मानते हुए कार्रवाई की जायेगी. मुखिया सुमित्रा देवी ने सभी वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, जलसहिया और पंचायत कर्मियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सतत निगरानी रखें और ऐसी घटनाओं की सूचना दें. बैठक में कई स्थानीय लोग शामिल हुए और समाज सुधार की दिशा में सहयोग का संकल्प लिया. यह बैठक सामाजिक जागरूकता और न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
