धीरज प्रसाद साहू ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की

By VIKASH NATH | November 14, 2025 9:37 PM

फोटो. मुख्यमंत्री से मिलते धीरज साहु

लोहरदगा. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की.इस शिष्टाचार भेंट के दौरान धीरज प्रसाद साहू ने मुख्यमंत्री को घाटशिला उपचुनाव में महागठबंधन की शानदार जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह जीत झारखंड की जनता के विश्वास, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व और महागठबंधन की एकजुटता का परिणाम है .मुलाकात के दौरान धीरज प्रसाद साहू ने मुख्यमंत्री को लोहरदगा जिले की वर्तमान स्थिति, जनसमस्याओं तथा स्थानीय आवश्यकताओं से भी अवगत कराया. उन्होंने विशेष रूप से जिले में खेल के क्षेत्र में नई संभावनाओं, शिक्षा व्यवस्था में सुधार और युवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों के विस्तार की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि लोहरदगा जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत है तो उसे सही दिशा और संसाधन उपलब्ध कराने की. धीरज प्रसाद साहू ने मुख्यमंत्री को जिले की सामाजिक एवं आर्थिक परिस्थितियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कई क्षेत्रों में अभी भी आधारभूत संरचनाओं के विस्तार की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने धीरज प्रसाद साहू द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से सुना और उनकी सराहना की. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि जनहित से जुड़े किसी भी मुद्दे पर सरकार संवेदनशील है और प्राथमिकता के आधार पर कार्य करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा, खेल और युवाओं के विकास को राज्य सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता देती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है