दुर्गाबाड़ी के स्वर्ण जयंती वर्ष पर भव्य भगवती जागरण में झूमे श्रद्धालु

दुर्गाबाड़ी के स्वर्ण जयंती वर्ष पर भव्य भगवती जागरण में झूमे श्रद्धालु

By SHAILESH AMBASHTHA | October 3, 2025 8:51 PM

कुड़ू़ केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति दुर्गाबाड़ी बाजारटांड़ की स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष के तहत गुरुवार रात भव्य भगवती जागरण का आयोजन किया गया. इस मौके पर जमशेदपुर से पहुंचे जसबीर सिंह जस्सी एंड ग्रुप ने श्रद्धालुओं को रातभर माता के भजनों में डुबो दिया. बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ और देर रात तक माहौल भक्तिमय बना रहा. जस्सी एंड ग्रुप ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद ‘प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी’, ‘लाल रंग सेंदूर बा’, ‘लाल रंग चुनरिया’, ‘चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है’ जैसे लोकप्रिय भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे. भजन गायकों विजय कुमार और राधा रानी ने अपनी सुरीली प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया. उन्हें सहयोग ढोलक पर राजेश, केसियो पर रवि कुमार, पैड पर बबलू गोदरा, ढोल पर कुणाल, पवन और विजय कुमार ने दिया. इससे पहले पूजा समिति ने कलाकारों का माता की चुनरी भेंट कर स्वागत किया. आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष विनय चौधरी, सचिन कुमार साहू, कन्हैया प्रसाद साहू, संदीप कुमार उर्फ बबलू, रोहित साहू, अंकित कुमार, प्रतीक कुमार, शेखर कुमार, मिंकू राम, अनुज कुमार, नितिन राज, सूरज प्रसाद बबलू, दिलीप प्रसाद, बादल कुमार, प्रियांशु कुमार, रोहन कुमार, रितिक कुमार, पुष्कर कुमार, करण कुमार, आयुष कुमार और राजेश कुमार सहित अन्य सदस्य सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है