नगर निकाय चुनाव में देरी से विकास कार्य ठप : ओमप्रकाश सिंह

नगर निकाय चुनाव में देरी से विकास कार्य ठप : ओमप्रकाश सिंह

By SHAILESH AMBASHTHA | September 4, 2025 9:29 PM

लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह ने राज्य सरकार पर वर्षों से लंबित नगर निकाय चुनाव नहीं करा पाने और उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि झारखंड हाई कोर्ट ने भी इस मामले में राज्य सरकार के खिलाफ गंभीर नाराजगी जतायी है. कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि हर पांच वर्षों में नगर निकाय चुनाव कराना अनिवार्य है, लेकिन सरकार संविधान की अवहेलना कर रही है. ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि चुनाव नहीं होने से सरकार को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है और विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. देरी के कारण राज्य 15वें वित्त आयोग की सहायता से वंचित रह गया है. इसके चलते कई योजनाएं अधूरी पड़ी हैं और आम नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शहरों के प्रति उदासीन रवैया अपनाये हुए है. ओबीसी सर्वे की रफ्तार धीमी है और विधानसभा में खुद सरकार ने स्वीकार किया है कि अब भी तीन जिलों में ट्रिपल टेस्ट का सर्वे बाकी है. श्री सिंह ने सरकार से नगर निकाय चुनाव यथाशीघ्र कराने और देरी के कारणों का समाधान करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है