रांची में कुड़मी के विरोध में आदिवासी रैली में भागीदारी का निर्णय
रांची में कुड़मी के विरोध में आदिवासी रैली में भागीदारी का निर्णय
कुड़ू़ पारंपरिक स्वशासन पड़हा व्यवस्था, आदिवासी छात्र संघ और राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा की बैठक मंगलवार को प्रखंड के दोबा बरटोली पतरा में आयोजित हुई. बैठक में आदिवासी समाज के शिक्षा, राजनीतिक, स्वास्थ्य और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गयी. उपस्थित सदस्यों ने निर्णय लिया कि कुड़मी के आदिवासी में शामिल होने के विरोध में रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित विरोध प्रदर्शन रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल होकर समाज की एकजुटता प्रदर्शित करेंगे. बैठक में सात पड़हा के प्रतिनिधि और पांच ग्राम सभा के सदस्य उपस्थित थे. आदिवासी समाज की आर्थिक स्थिति, शिक्षा, स्वास्थ्य, अंधविश्वास, डायन प्रथा और अन्य सामाजिक कुरीतियों पर विस्तार से विचार किया गया. पारंपरिक स्वशासन पड़हा व्यवस्था के बेल विजय उरांव, उप दीवान जतरू उरांव, आदिवासी छात्र संघ जिला अध्यक्ष अवधेश उरांव, नौ पड़हा चुंद के रविंद्र उरांव, बड़की चांपी के सामाजिक अगुवा सुनील मुंडा, 21 पड़हा उडुमुड़ू के बेल राजा मुंशी उरांव समेत सभी महतो, पहान-पुजार, सरना प्रार्थना सभा के पदाधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे. सभी ने जोर देकर कहा कि समाज की संस्कृति और परंपराओं की रक्षा के लिए हर सदस्य को सजग रहना चाहिए. बैठक में एकजुट होकर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया गया और प्रभात तारा मैदान में रैली में भागीदारी की पुष्टि की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
