सढ़ाबे पंचायत को सब्जी उत्पादन हब मानते हुए कोल्ड स्टोर के निर्माण का निर्णय

सढ़ाबे पंचायत को सब्जी उत्पादन हब मानते हुए कोल्ड स्टोर के निर्माण का निर्णय

By SHAILESH AMBASHTHA | October 15, 2025 9:14 PM

कैरो़ प्रखंड सभागार में बुधवार को बीडीओ छंदा भट्टाचार्य की अध्यक्षता में एफपीओ निर्माण को लेकर बैठक हुई. इसमें आत्मा कर्मी, जनप्रतिनिधि, कृषक मित्र एवं उन्नत किसान उपस्थित थे. बीडीओ ने बताया कि आज के समय में किसानों द्वारा मेहनत और खर्च करने के बावजूद कई बार उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रत्येक पंचायत में एफपीओ का निर्माण कराया जाये. उन्होंने कहा कि अलग-अलग तरह की खेती करने वाले किसानों का समूह बनाने से फसलों की उचित कीमत मिलने के साथ-साथ सरकार द्वारा एफपीओ के माध्यम से किसानों को आगे बढ़ने का अवसर भी मिलेगा. इसके लिए किसानों को एकमत होकर प्रस्ताव प्रखंड कार्यालय में जमा करना होगा, जिसे जिला स्तर पर पंजीकृत कर निर्माण प्रक्रिया सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में सढ़ाबे पंचायत को सब्जी उत्पादन हब मानते हुए कोल्ड स्टोर निर्माण का निर्णय भी लिया गया. किसानों और ग्रामीणों को आपसी सहमति से जगह का चयन कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजनी होगी, ताकि आपातकालीन स्थिति और मौसमी जरूरतों में इसका लाभ उठाया जा सके. बैठक में सीओ कुमारी शिला उरांव, सहायक तकनीकी पदाधिकारी सुमन तिग्गा, अनुराधा कुमारी, जनसेवक विनय उरांव, कृषक मित्र फुलमनी उरांव, समियूल अंसारी, समीम अंसारी, एम तिवारी, विजय उरांव, कुंवर साहू, रमेश उरांव, करमचंद भगत सहित कई किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है