पशुपालन और डेयरी विकास को लेकर डीसी ने दिये निर्देश

समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में कृषि, सहकारिता, पशुपालन, गव्य व संबंधित विभागों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

By ANUJ SINGH | April 17, 2025 8:53 PM

लोहरदगा. समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में कृषि, सहकारिता, पशुपालन, गव्य व संबंधित विभागों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये. बैठक में उपायुक्त येने गव्य विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कुडू में निर्माणाधीन डेयरी प्लांट में डेयरी उत्पादों का उत्पादन शीघ्र शुरू हो, इसके लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कृषक पाठशाला के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

कुडू प्रखंड में कृषक पाठशाला के संचालन हेतु चयनित एजेंसी को 10 दिनों के भीतर वर्मी कंपोस्ट, कुक्कुट पालन, बकरी पालन सहित अन्य मॉडल विकसित कर कार्य प्रारंभ करने और किसानों का प्रशिक्षण शुरू करने का निर्देश दिया गया.

फसल बीज वितरण और मिलेट यूनिट पर चर्चा

जिला कृषि पदाधिकारी ने उपायुक्त को जिले में फसलों के बीज की आवश्यकता, किसान समृद्धि योजना अंतर्गत सोलर पंप सेट के वितरण, गरमा धान एवं मूंग की खेती की स्थिति की जानकारी दी। साथ ही, मिलेट प्रोडक्शन यूनिट में उत्पादन शीघ्र शुरू करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक को निर्देशित किया गया.

बैठक में कई पदाधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, डीडीएम नाबार्ड, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है