सीटीसी ए ने सीटीसी बी को 101 रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया

जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित ए डिविजन क्रिकेट लीग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में सीटीसी ए ने सीटीसी बी को 101 रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया

By VIKASH NATH | November 21, 2025 6:47 PM

फोटो खिलाड़ियों के साथ एसोशिएशन के पदाधिकारी लोहरदगा . जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित ए डिविजन क्रिकेट लीग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में सीटीसी ए ने सीटीसी बी को 101 रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. जहां उसका मुकाबला पहले सेमीफाइनल के विजेता डायमंड क्रिकेट क्लब के साथ होगा . फाइनल मैच 23 नवंबर को खेला जायेगा. स्थानीय बीएस कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में निर्धारित 40 ओवर के मैच में टॉस जीतकर सीटीसी बी ने सीटीसी ए को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पूरी टीम 39.4 ओवर में 243 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. टीम की ओर से हिमांशु रंजन कुमार ने 87, प्रेम कुमार ने 28,तथा अमित कुमार ने 51 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी करते हुए अखलाक अहमद ने 3, जयजीत चौबे ने 3, प्रिंस सिन्हा ने 2 तथा विपुल कुमार भारती ने 2 विकेट लिये. जवाबी पारी खेलते हुए सीटीसी बी की टीम 33.2 ओवर में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. टीम की ओर से अभिजीव आनंद ने 32,प्रिंस सिंन्हा ने 19, तथा विराट यादव ने 18 रनों का योगदान दिया. सीटीसी ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए हिमांशु रंजन कुमार ने 2, प्रेम कुमार ने 2 तथा अभिमन्यु कुमार ने 2 विकेट लिया. मैच के अंत में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष रथींद्रनाथ राय ने मैन ऑफ द मैच हिमांशु रंजन कुमार को सम्मानित किया. मैच का संचालन विपुल कुमार, अभिषेक कुमार तथा आयुष कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है