आज क्रॉस कंट्री रेस, साइकलिंग व कबड्डी का आयोजन

आज क्रॉस कंट्री रेस, साइकलिंग व कबड्डी का आयोजन

By SHAILESH AMBASHTHA | June 22, 2025 10:44 PM

लोहरदगा. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 23 जून के अवसर पर खिलाड़ियों को ओलंपिक के मूल्यों से अवगत कराने व खेल के प्रति जागरूकता लाने को लेकर क्रॉस कंट्री रेस, साइकलिंग तथा कबड्डी का आयोजन किया जा रहा है. क्रॉस कंट्री दौड़ 23 जून को सुबह 6:00 बजे समाहरणालय मैदान से शुरू होकर कचहरी चौक, पावरगंज, बड़ा तालाब से भट्टी चौक होते हुए नगर पालिका से बरवाटोली बीएस कॉलेज चौक से जुरिया होते हुए नदिया-मैना बगीचा से समाहरणालय मैदान में समापन किया जायेगा़ साइकिल रेस सुबह 6:30 बजे से समाहरणालय मैदान से शुरू होकर कचहरी चौक, पावरगंज चौक, बरवाटोली चौक से बीएस कॉलेज चौक होते हुए सीठियो कोयल पुल से वापस बीएस कॉलेज चौक से जुरिया, नदिया होते हुए मैना बगीचा, समरहरणाल मैदान में समाप्त होगी. इसके बाद उसी दिन कबड्डी प्रतियोगिता 9:00 बजे पूर्वाह्न एमएम उच्च विद्यालय महादेव आश्रम, लोहरदगा में आयोजित की ये. यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी उपवन बाड़ा ने दी. बाइक के धक्के से साइकिल सवार युवक घायल सेन्हा़ थाना क्षेत्र के झलजमीरा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय गगेया के समीप अज्ञात बाइक सवार ने साइकिल सवार युवक को धक्का मार दिया़ जिससे युवक गिर कर घायल हो गया. घटना रात लगभग आठ बजे का बताया जा रहा है. वहीं, घायल युवक की पहचान गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़ा टांगर निवासी बिरसा उरांव के रूप में की गयी. बताया जाता है कि बिरसा उरांव लोहरदगा जिला के भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत टोटो मेहमानी आया था. जो रात को साइकिल से टोटो जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने उसे धक्का मार कर फरार हो गया. घायल बिरसा उरांव को युवकों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा पंहुचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है