राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला, विधि-व्यवस्था ठप : बिंदेश्वर उरांव

राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला, विधि-व्यवस्था ठप : बिंदेश्वर उरांव

By SHAILESH AMBASHTHA | June 24, 2025 10:49 PM

भंडरा़ जिला सहित पूरे राज्य में विधि व्यवस्था ठप पड़ गयी है. भ्रष्टाचार पंचायत से लेकर जिला एवं राज्य स्तर तक तेजी से बढ़ा है. सरकारी योजनाओं में कमीशन खोरी एवं सरकारी कर्मियों की कमीशन खोरी अधिकार बन गयी है. सरकारी योजनाएं असफल हो गयी है. लूट, हत्या, बलात्कार चरम पर है़ सरकार इन सभी पर नियंत्रण बनाने में असफल है. उक्त बातें बिंदेश्वर उरांव ने भाजपा द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भंडरा में कहा. भंडरा प्रखंड परिसर में एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन भाजपा द्वारा किया गया. धरना प्रदर्शन के बाद बिंदेश्वर उरांव के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त के नाम मांग पत्र बीडीओ को सौंपा. मांग पत्र में उल्लेख किया गया है कि विद्यालयों में शिक्षक नहीं हैं, अस्पताल में दवा नहीं है, पेयजल आपूर्ति योजना ठप पड़ी हुई है. केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत राज्य में ठप पड़ गयी है और राज्य सरकार चुप्पी साधे है़ सरकार जनहित का कोई भी काम नहीं कर रही है. इस मौके पर बालकृष्ण सिंह, अभिषेक चौहान, परमेश्वर उरांव, किशोर साहू, तेजा उरांव, मुन्ना चौहान, रामकुमार साहू, केश्वर साहू, शिव उरांव, विनोद प्रजापति, दुर्गा उरांव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है