लाभुकों का डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने का कार्य जल्द पूरा करें : डीसी
लाभुकों का डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने का कार्य जल्द पूरा करें : डीसी
लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं से संबंधित बैठक आयोजित हुई. बैठक में डीसी ने सर्वप्रथम केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं के भुगतान की समीक्षा की. इस क्रम में सहायक निदेशक,सामाजिक सुरक्षा ने जानकारी दी कि केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं के लाभुकों का अगस्त 2025 तक का भुगतान हो गया है तथा सितंबर के भुगतान को लेकर निर्धारित राशि नहीं मिली है. उपायुक्त ने राज्य संचालित पेंशन योजनाओं के भुगतान की स्थिति की भी समीक्षा की. इस क्रम में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा द्वारा बताया गया कि राज्य संचालित पेंशन योजनाओं के लाभुकों का सितंबर 2025 तक का भुगतान हो गया है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजनाओं के लाभुकों के भुगतान के संबंध सहायक निदेशक ने बताया कि लोहरदगा जिला में कुल 91993 लाभुकों का सितंबर 2025 तक का भुगतान उनके आधार लिंक खाते में कर दिया गया है. केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट का कार्य 100 फीसदी पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक प्रमोद दास व अन्य उपस्थित थे. अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार घायल
लोहरदगा़ सदर थाना क्षेत्र के सोबरन टोली निवासी तेंबा उरांव का पुत्र बुधराम उरांव बीएस कॉलेज के समीप हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया़ इसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार बुधराम बाइक पर सवार हो घर जा रहा था इसी क्रम में उसकी टक्कर अज्ञात वाहन से हो गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
