किस्को में स्वच्छता ही सेवा अभियान, ग्रामीणों ने लिया स्वच्छता का संकल्प
किस्को में स्वच्छता ही सेवा अभियान, ग्रामीणों ने लिया स्वच्छता का संकल्प
किस्को. प्रखंड के किस्को बाजार टांड़, किस्को चौक और विद्यालय परिसर में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया. इस अभियान की अध्यक्षता पीएचडी के प्रखंड समन्वयक चिंतामणि बाखला ने की. अभियान के दौरान प्लास्टिक, घास-फूस, गंदगी और अन्य कचरे की सफाई कर उसे मौके पर ही नष्ट किया गया, जबकि प्लास्टिक कचरे को वाहन से एकत्रित कर ले जाया गया. अभियान में जलसहिया, स्वास्थ्य सहिया और ग्रामीणों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. मौके पर चिंतामणि बाखला ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति सोच बदलना है. उन्होंने कहा कि गांवों और टोलों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की दिशा में हर व्यक्ति को अपनी भूमिका निभानी चाहिए. स्वच्छता केवल एक दिन का नहीं, बल्कि जीवन शैली का हिस्सा होना चाहिए. उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने घर और गांव को हमेशा स्वच्छ रखें तथा बच्चों में भी स्वच्छता की आदत डालें. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि वे अपने गांव और घर को गंदगी से मुक्त रखने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे. क्रिएटर्स क्लब का जगमगाता लोहरदगा दीपोत्सव 19 को
लोहरदगा. क्रिएटर्स क्लब लोहरदगा के तत्वावधान में जगमगाता लोहरदगा कार्यक्रम के तहत 19 अक्तूबर को बलदेव साहू कॉलेज ग्राउंड में दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में क्रिएटर्स क्लब की शताब्दी महिंद्रा ने बताया कि 19 अक्तूबर को लोहरदगा के बलदेव साहू कॉलेज मैदान में 11 हजार मिट्टी के दिये जलाये जायेंगे जो हमारी आपसी सद्भावना, समरसता और समृद्धि का प्रतीक होगा. लोहरदगा में यह आयोजन पहली बार किया जा रहा है. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है. इस दीपोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
