छठ महापर्व को लेकर घाटों पर सफाई अभियान जारी

छठ महापर्व को लेकर घाटों पर सफाई अभियान जारी

By SHAILESH AMBASHTHA | October 23, 2025 9:32 PM

कैरो़ चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत 25 अक्टूबर (शनिवार) को नहाय-खाय के साथ प्रारंभ होगा. आचार्य कौशल कांत त्रिपाठी ने बताया कि 26 को खीर-भोजन, 27 को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ और 28 को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ व्रत का पारण किया जायेगा. छठ पर्व को लेकर कैरो मुख्यालय स्थित खुट्टा तालाब घाट समेत अन्य घाटों पर साफ-सफाई और तैयारी का कार्य जोरों पर है. पंचायत के मुखिया वीरेंद्र महली ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि छठ पर्व पवित्रता और स्वच्छता का प्रतीक है, इसलिए घाट की पूरी सफाई के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है. खुट्टा तालाब घाट पर हर वर्ष की तरह इस बार भी बैरिकेटिंग, तालाब के जल को निर्मल रखने के लिए ब्लीचिंग पाउडर और चूना का छिड़काव किया जा रहा है. ताकि छठ व्रती सुरक्षित रूप से भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित कर सकें. सफाई कार्य में पंचायत प्रतिनिधियों, पूजा समिति और स्थानीय लोगों का सहयोग मिल रहा है. मौके पर मुखिया वीरेंद्र महली, पंचायत सचिव पावन कुमार, छठ पूजा समिति अध्यक्ष कृष्णा साहू, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष शैलेश कुमार, उपाध्यक्ष गौतम साहू, सचिव सुमन सोनी, अनमोल कुमार, गोविंद ठाकुर, सचिन साहू, कृष्णा रविदास, बैंक ऑफ इंडिया के कर्मी सुरेंद्र सोनी, सतीश कुमार पांडे, ललेश पांडे सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है