अतिक्रमण से बिगड़ी शहर की जल निकासी, हल्की बारिश में ही जलजमाव

अतिक्रमण से बिगड़ी शहर की जल निकासी, हल्की बारिश में ही जलजमाव

By SHAILESH AMBASHTHA | September 10, 2025 10:10 PM

लोहरदगा़ शहरी क्षेत्र में जलश्रोतों और नालों पर अतिक्रमण कर घर बना लिये जाने से जल निकासी की समस्या गंभीर होती जा रही है. हालात ऐसे हैं कि हल्की बारिश में भी शहर की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर जाता है और आसपास के घरों में घुस जाता है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. नगर परिषद क्षेत्र में यह समस्या लगातार बढ़ रही है. पहले नगरपालिका क्षेत्र में जगह-जगह जल निकासी की व्यवस्था थी और पुलिया बने हुए थे, जहां से बरसात का पानी खेतों की ओर बह जाता था. लेकिन बदलते समय के साथ लोगों ने इन जलमार्गों पर अतिक्रमण कर लिया. कई जगहों पर पुलियों को जाम कर उसके ऊपर घर बना लिया गया है और कुछ स्थानों पर अब भी निर्माण कार्य जारी है. सबसे चिंताजनक बात यह है कि नगर परिषद इस पर खामोश है. परिणामस्वरूप अब यह समस्या विकराल रूप ले चुकी है. हल्की बारिश में ही न्यूरोड, कस्तूरबा स्कूल, ईस्टगोला रोड, मरांडी नर्सिंग होम, अग्रसेन भवन, थाना रोड, बगडू मोड़, महात्मा गांधी पथ, मैना बागीचा, कोट रोड सहित कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो जाती है. लोगों का कहना है कि समय रहते कार्रवाई नहीं होने से स्थिति लगातार बिगड़ रही है और आने वाले दिनों में यह समस्या और भयावह रूप धारण कर सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है