लोगों का विश्वास हासिल करे नगर परिषद : डॉ ताराचंद

उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में नगर परिषद की बैठक हुई.

By VIKASH NATH | October 17, 2025 7:05 PM

फोटो बैठक करते डीसी लोहरदगा. उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में नगर परिषद की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में साफ-सफाई, कूड़े का उठाव, पेयजल की आपूर्ति, टैक्स की वसूली, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, छठ घाटों की साफ-सफाई समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई और निर्देश दिये गये. उपायुक्त ने कहा कि नगर परिषद द्वारा नगर में साफ-सफाई, नियमित रूप से जलापूर्ति, कूड़े का उठाव, विशेष अवसरों पर सफाई अभियान चलाकर लोगों का विश्वास हासिल करना चाहिए. विद्युत प्रमंडल और नगर परिषद समय निर्धारित कर नगर क्षेत्र में नियमित रूप से जल की आपूर्ति करें ताकि लोगों को समय से पानी मिल सके. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए क्षमता व आवश्यकता का सही आकलन कर लें. छठ पूजा को देखते हुए नगर क्षेत्र में अवस्थित सभी छठ घाटों की साफ-सफाई कराने के लिए अभियान चलायें. इस अभियान में जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाये. होर्डिंग्स से टैक्स वसूली हेतु दर से संबंधित प्रस्ताव तैयार करें. बैठक में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, प्रशासक मुक्ति किड़ो, सिटी मैनेजर व विभिन्न कार्यों से संबंधित ऐजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है