संत फ्रांसिस विद्यालय में मनाया गया बाल दिवस व विद्यालय स्थापना दिवस
संत फ्रांसिस विद्यालय किस्को में विद्यालय स्थापना दिवस व बाल दिवस मनाया गया.
किस्को लोहरदगा. संत फ्रांसिस विद्यालय किस्को में विद्यालय स्थापना दिवस व बाल दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर परहेपाठ पंचायत के मुखिया जतरु उरांव मौजूद थे. कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. छोटे छोटे बच्चों ने गीत संगीत व नृत्य प्रस्तुत किया.मौके पर शिक्षको ने कहा कि विद्यालय की स्थापना 2014 में हुई,जो कम संसाधन के बावजूद शिक्षा की अलख जगा रही है. वहीं कहा गया कि बाल दिवस के अवसर पर पंडित जवाहर लाल नेहरू के मार्ग पर चलने का सपथ लेने की आवश्यकता है. शिक्षक दंपती ने भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति स्थापित की भंडरा. भंडरा प्रखंड के भैंसमुंदो गांव निवासी शिक्षक दंपती सहदेव उरांव एवं फुलमनी कुमारी (दोनों पारा शिक्षक) के द्वारा अपने निजी खर्चे से भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति अपने घर के सामने भंडरा से मसमानो सड़क भैंसमुंदो चौक में स्थापित की है. इस अवसर पर एक सादा समारोह आयोजित कर भगवान बिरसा मुंडा के जयंती दिवस के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति अनावरण एवं बिरसा मुंडा चौक का नामकरण किया जायेगा. दंपती सहदेव उरांव एवं उनकी पत्नी फूलमनी कुमारी ने बताया कि भंडरा प्रखंड के भैंसमुंडो गांव में भंडरा से मसमानो सड़क के किनारे चौक में भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति स्थापित किया गया है. मूर्ति का निर्माण एवं स्थापना सहदेव राव एवं फुलवानी कुमारी के द्वारा किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
