मुखिया संघ ने आजसू सुप्रीमो को सौंपा सात सूत्री मांग पत्र

मुखिया संघ ने आजसू सुप्रीमो को सौंपा सात सूत्री मांग पत्र

By SHAILESH AMBASHTHA | August 24, 2025 8:40 PM

कुड़ू़ मुखिया संघ ने रविवार को आजसू सुप्रीमो तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो को सात सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए अपने विधायक से विधानसभा में मामला उठाने की मांग की. संघ के रामेश्वर लोहरा ने मांग पत्र सौंपकर पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. मांग पत्र में पंचायतों को 15वें वित्त आयोग व राज्य वित्त आयोग की राशि उपलब्ध कराने, पंचायत जनप्रतिनिधियों को आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में 30 लाख रुपये बीमा मुआवजा देने तथा सांसद और विधायक की तरह चुनाव हारने पर पेंशन सुविधा देने की मांग शामिल है. इसके अलावा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चयनित प्रतिनिधियों को केरल की तर्ज पर मासिक मानदेय सुनिश्चित करने, टाइड व अनटाइड राशि को आवश्यकता अनुसार खर्च करने व चेक से भुगतान का अधिकार देने की मांग की गयी. संघ ने यह भी कहा कि बिना जांच के जनप्रतिनिधियों का वित्तीय अधिकार जब्त न किया जाये और जब्त किये गये अधिकार वापस किये जाएं. साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से अंगरक्षक व शस्त्र लाइसेंस देने तथा डीएमएफटी फंड का उपयोग पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से कराने की मांग की गयी. पंचायत प्रतिनिधियों को 14 विभागों व 29 विषयों का पूर्ण अधिकार देने और सांसद-विधायक निधि की तर्ज पर निजी मद उपलब्ध कराने की भी मांग रखी गयी ताकि पंचायतों का समुचित विकास हो सके. मौके पर बासुदेव उरांव, दिलीप कुमार उरांव, अनिल उरांव, प्रमेश्वर महली, सुमित उरांव, रानी मिंज, अरबिंद उरांव, बिरेंद्र महली, सुषमा देवी, ललिता उरांव, सुखमनी टोप्पो, द्रोपति देवी, ललिता देवी, दसमति देवी, सुमित्रा देवी, चेमनी टोप्पो सहित जिले के विभिन्न पंचायतों के मुखिया शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है