झारखंड आंदोलनकारियों के हित में गुरुजी मॉडल लागू करें मुख्यमंत्री : राजू महतो

झारखंड आंदोलनकारियों के हित में गुरुजी मॉडल लागू करें मुख्यमंत्री : राजू महतो

By SHAILESH AMBASHTHA | June 18, 2025 10:38 PM

लोहरदगा़ झारखंड आंदोलनकारी महासभा की बैठक जिलाध्यक्ष अनिल कुमार भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दिवंगत आंदोलनकारी सह पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया. इसके बाद नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया. मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष राजू महतो ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों के मामले को झारखंड सरकार को जल्द से जल्द निष्पादित करना चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि आंदोलनकारियों से वार्ता करें और आंदोलनकारियों के लिए बनी नियमावली में संशोधन कर जेल जाने की बाध्यता समाप्त करें. सभी आंदोलनकारियों को पहचान पत्र निर्गत करें. सम्मानजनक तरीके से समान रूप से सम्मान, नियोजन समेत व्यवस्थाओं का लाभ देने की दिशा में ठोष कार्य करें. श्री महतो ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन मॉडल लागू करें. कार्यक्रम को केंद्रीय प्रधान महासचिव कयूम खान, महिला संयोजिका विनिता खलखो, जिला संयोजक प्रो विनोद भगत, केंद्रीय महिला संयोजिका सीता उरांव, दशरथ उरांव, सचिव विशेषण भगत, नीरू शांति भगत, कोषाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर, उपाध्यक्ष उषा रानी लकड़ा ने भी संबोधित किया. बैठक में नीरू शांति भगत को बतौर केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं अमर किंछो को बतौर केंद्रीय सचिव नियुक्त किया गया और माला पहनाकर उनका स्वागत किया. मौके पर नगर सचिव दिनेश साहू, ललिता भगत, छोटन विश्वकर्मा, अनुभा टोप्पो, आरीफ खान सहित काफी संख्या में आंदोलनकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है