अभियान चला कर की गयी छठ घाटों की साफ-सफाई
अभियान चला कर की गयी छठ घाटों की साफ-सफाई
लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद के निर्देश पर जिला के पंचायतों में मुखिया तथा वार्ड सदस्यों के नेतृत्व में छठ घाटों की साफ-सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण, जल सहिया आदि ने तालाबों की साफ-सफाई की और गहरे तालाबों में गहराई संबंधी खतरा का निशान लगाने का कार्य किया. ज्ञात हो कि उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित पंचाइत कर गोईठ में उक्त विशेष अभियान चलाने का निर्देश सभी मुखिया को दिया गया था. आयोजित कार्यक्रम की मॉनिटरिंग जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी द्वारा की गयी. नगर प्रशासक को भी नगर क्षेत्र स्थित शंख नदी घाट, बड़ा तालाब, ठकुराइन तालाब समेत अन्य छठ घाटों की साफ-सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है. सांसद के प्रयास से परहेपाठ में लगा ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में हर्ष
किस्को.किस्को प्रखंड के परहेपाठ गांव में बीते कुछ दिनों से 25 केबी का ट्रांसफार्मर जल जाने की जानकारी ग्रामीणों ने सांसद सुखदेव भगत को दी़ इसके बाद सांसद ने त्वरित पहल करते हुए 25 केबी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया. ग्रामीण राजेश साहू ने कहा कि दीवाली से पहले ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीणों में हर्ष है. दीपावाली के त्योहार में पूरा गांव अंधकार में रहने को विवश होते लेकिन सांसद ने त्वरित पहल करते हुए ट्रांसफार्मर दिलवाये. ट्रांसफार्मर का उद्घाटन विधिवत रूप से फीता काट कर सांसद प्रतिनिधि दयानंद उरांव ने किया. इस मौके पर भुखन लोहरा, राजेश साहू, छेदू साहू, नरेश साहू, सतीश हजाम, सुबोध साहू, रोहित साहू, मन्नू उरांव, सुमित उरांव, विकास उरांव, सुरेश साहू व अन्य लोग उपस्थित थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
