आधार सीडिंग व आधार एक्टिव करने को लेकर शिविर 19 व 20 को
आधार सीडिंग व आधार एक्टिव करने को लेकर शिविर 19 व 20 को
लोहरदगा़ मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के वैसे छूटे लाभुक (18 से 50 वर्ष) जिनका आधार बैंक खाता से एनपीसीआइ से मैप्ड नहीं है तथा आधार इनएक्टिव है, वैसे लाभुकों के लिए 19 और 20 जून को लोहरदगा प्रखंड, भंडरा, कैरो, किस्को, कुड़ू, पेशरार, सेन्हा तथा लोहरदगा नगर परिषद के सभी वार्डों में कैंप लगाया जायेगा. ज्ञात हो कि मार्च 2025 के बाद सिर्फ आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाता के माध्यम से ही मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना की राशि भुगतान की जा रही है. कैंप से संबंधित सूचना संबंधित पंचायत सचिव, मुखिया, वार्ड सदस्य या संबंधित जनसेवक से प्राप्त की जा सकती है. मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया लोहरदगा़ मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव और दुरुपयोग को रोकने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से प्लस टू प्रोजेक्ट हाइ स्कूल मुंगो, प्लस टू हाइ स्कूल अरु सेन्हा और केजीबीवी सीएम उत्कृष्ट विद्यालय कुजरा में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें छात्र-छात्राओं को निषिद्ध मादक पदार्थों को रोकने एवं जागरूकता के विषय पर निबंध लिखने का कार्य दिया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. यह अभियान 15 से 26 जून तक चलाया जा रहा है. जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, पर्यटन, कला-संस्कृति, सूचना एवं जनसंपर्क आदि विभागों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
