बाइक को बचाने में बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल
भंडरा थाना क्षेत्र के रांची लोहरदगा मुख्य पथ पझरी सेमरा मोड़ के समीप मंगलवार को बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बोलेरो पलट गयी.
भंडरा. भंडरा थाना क्षेत्र के रांची लोहरदगा मुख्य पथ पझरी सेमरा मोड़ के समीप मंगलवार को बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बोलेरो पलट गयी. इसमें पति-पत्नी व उनका पुत्र घायल हो गये. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने 108 वाहन से घायलों को भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. बताया जाता है कि लोहरदगा मिशन चौक निवासी नारायण साहू के 38 वर्षीय पुत्र सिकंदर साहू अपनी पत्नी मालती देवी व पुत्र के साथ बोलेरो से रांची जा रहे थे. इसी बीच पझरी सेमरा मोड़ के समीप मोटर साइकिल चालक ट्रक को ओवरटेक करने लगा. इसी बीच आगे चल रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी. इससे बोलेरो सवार सिकंदर साहू बुरी तरह घायल हो गये. जबकि उनकी पत्नी मालती देवी व पुत्र आंशिक रूप से घायल हो गये. घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों इलाज के लिए भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इस घटना में सिकंदर साहू का एक हाथ फ्रेक्चर हो गया है. डॉक्टरों ने इलाज के बाद घायलों को छुट्टी दे दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है