प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
कुड़ू़ 64वीं प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार से प्रखंड के गांधी मेमोरियल टेन प्लस टू उच्च विद्यालय माराडीह के मिनी स्टेडियम में शुरू हुआ. प्रतियोगिता के पहले दिन कुड़ू प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के अंडर 15 बालक वर्ग के बीच प्रतियोगिता हुई. प्रखंड स्तरीय अंडर 15 बालक वर्ग का फाइनल मैच राजकीय मध्य विद्यालय उड़ुमुड़ू व राजकीय बुनियादी विद्यालय कुड़ू के बीच खेला गया जिसमें बुनियादी विद्यालय कुड़ू की टीम दो गोल से विजयी हुई. मौके पर विजेता टीम को प्रमाण पत्र व मेडल तथा उपविजेता टीम को मेडल देकर सम्मानित किया गया. जिला स्तर के मैच में बुनियादी विद्यालय कुड़ू की टीम कुड़ू प्रखंड का नेतृत्व करेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में बीपीओ परवेज शाह, शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार, बिपिन किशोर लकड़ा, अंजना खलखो पीएम श्री राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी के प्रधानाध्यापक अली रजा अंसारी, धर्मदेव प्रसाद, शशिभूषण भगत, अशोक कुमार, संतोष कुमार, तारा कुंवर, कुर्बान अंसारी, जावेद अख्तर, बिपिन किशोर सहित अन्य मौजूद थे. छात्र-छात्राओं को मलेरिया से बचाव की जानकारी दी
सेन्हा़ मलेरिया रोधी माह के तहत स्कूली बच्चों के बीच कार्यशाला का आयोजन कर मलेरिया से बचाव की जानकारी दी गयी़ कहा गया कि बरसात के मौसम में बुखार होने पर तुरंत चिकित्सकों से सलाह लें और गर्म पानी का सेवन व ताजा भोजन करने सहित अन्य बिंदुओं पर सुझाव दिया गया. सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के अरु पंचायत ग्राम में संचालित प्लस टू नंदलाल उच्च विद्यालय प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार स्वास्थ्य कर्मियों के नेतृत्व में मलेरिया प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कर जानकारी दी गयी. मौके पर एमपी डब्लू देवेंद्र गिरी, अनुज सिन्हा,गंदरु उरांव, विराज तिर्की समेत छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
