बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधारने, हटाने की जानकारी दी

बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधारने, हटाने की जानकारी दी

By SHAILESH AMBASHTHA | October 11, 2025 8:55 PM

किस्को. पेशरार प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीपीआरओ महेश चौहान ने बीएलओ एप के उपयोग पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधारने, हटाने और अन्य मतदाता संबंधी सेवाओं के बारे में जानकारी दी गयी. महेश चौहान ने बताया कि बीएलओ एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन लेना, पता और अन्य विवरण में सुधार करना और अपनी नाम की स्थिति जांचना संभव है. इस एप के इस्तेमाल से मतदाता सूची संबंधित कार्यों में समय की बचत होती है और प्रक्रिया पारदर्शी रहती है. कार्यक्रम में बीडीओ अजय तिर्की, सीओ पंकज कुमार, एलइओ नूतन कुमारी, सभी पंचायत के मुखिया, जनसेवक, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और बीएलओ उपस्थित थे. भंडरा-अकाशी मार्ग पर टेंपो पलटा, चार लोग घायल

भंडरा. भंडरा-अकाशी मुख्य मार्ग के अकाशी गांव के समीप शनिवार को टेंपो पलटने से चार लोग घायल हो गये. टेंपो अकाशी रेलवे स्टेशन से भंडरा की ओर जा रही थी. घायलों में विनोद उरांव (पिता स्व. दुगा उरांव, अकाशी), मुनी उरांव (पति स्व. घुड़ा उरांव, खिजरी भूवाटोली), जुहनु उरांव (पति बुद्धिमान उरांव, ग्राम भठ्खिजरी) और लाछो उरांव (पति जतरु उरांव, भठ्खिजरी भऊवा टोली) शामिल हैं. सभी घायलों का भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया गया. गंभीर रूप से घायल जुहनु और लाछो को लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि मामूली रूप से घायल अन्य दो को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है