भाजपा नगर मंडल का बस्ती चलो अभियान शुरू

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बस्ती चलो अभियान का शुभारंभ किया. लोगों ने नगर के प्रमुख मोहल्लों तिवारी दुरा, लहरी मोहल्ला, धोबी मोहल्ला सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर घर-घर जाकर जनसंपर्क किया.

By ANUJ SINGH | April 12, 2025 8:05 PM

लोहरदगा.भाजपा कार्यकर्ताओं ने बस्ती चलो अभियान का शुभारंभ किया. लोगों ने नगर के प्रमुख मोहल्लों तिवारी दुरा, लहरी मोहल्ला, धोबी मोहल्ला सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और नागरिकों से सीधे संवाद स्थापित किया. कार्यक्रम की अगुवाई भाजपा नगर अध्यक्ष सचिन कुमार साहू ने की. इस जनसंपर्क अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने स्थानीय निवासियों की समस्याएं सुनीं, सुझाव लिए और उन्हें केंद्र सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर उनके अनुभव भी साझा किये गये. इस विशेष अभियान में जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 11 वर्षों के ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी कार्यकाल की उपलब्धियाँ भी लोगों के समक्ष रखीं. अभियान में सत्यम कुमार, अशोक कसकर, विजय चंद्रशेखर, चंदन गोप, रवि सिंह, गुंजन अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, आर्ची अग्रवाल, भूमि गोयल, अंतरा कुमारी, काजल कुमारी, खुशी कुमारी, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है