कैंप आयोजन कर योजनाओं का दिया लाभ, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

बगड़ू पंचायत के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोरगो में सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष कैंप का आयोजन किया गया

By VIKASH NATH | October 17, 2025 7:07 PM

किस्को लोहरदगा. बगड़ू पंचायत के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोरगो में सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान अधिकारियों ने स्थानीय विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. शिक्षकों को विद्यालय में साफ-सफाई बनाए रखने, बच्चों को सही ढंग से मिड-डे मील उपलब्ध कराने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और सरकारी योजनाओं का लाभ बच्चों तक पहुंचाने के निर्देश दिये गये. साथ ही विद्यालय की कमियों को दूर करने और बच्चों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया गया. पहाड़ी क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र में साफ-सफाई, बच्चों की उपस्थिति और भोजन की गुणवत्ता की सराहना की गयी. कैंप में वृद्धा, विधवा और अन्य पात्र लाभार्थियों के लिए लगभग 55 आवेदन लिये गये. डायन कुप्रथा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया और ग्रामीणों से अपील की गयी कि यदि कोई मजदूर पलायन करता है तो पंचायत में रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं, ताकि संकट की स्थिति में उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. इस मौके पर पंचायत सचिव अजय कुमार, जनसेवक जोखन उरांव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। यह पहल ग्रामीण विकास और सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक सराहनीय कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है