28 वर्षों से लोक आस्था का महार्पव छठ कर रहे हैं बलराम साहू

28 वर्षों से लोक आस्था का महार्पव छठ कर रहे हैं बलराम साहू

By SHAILESH AMBASHTHA | October 22, 2025 8:13 PM

लोहरदगा़ लोक आस्था के महापर्व छठ का पर्व महिलाओं के साथ-साथ अब कुछ पुरुष भी पूरे श्रद्धा और निष्ठा से निभा रहे हैं. लोहरदगा नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष बलराम साहू पिछले 28 वर्षों से लगातार छठ व्रत कर रहे हैं. वे हर साल पूरे नियम, स्वच्छता और आस्था के साथ छठी मईया की पूजा करते हैं. बलराम साहू बताते हैं कि उन्होंने मैट्रिक में पढ़ाई के दौरान पहली बार छठ व्रत किया था. तब से लेकर अब तक बिना किसी व्यवधान के यह परंपरा निभा रहे हैं. उनका कहना है कि छठ व्रत केवल पूजा नहीं, बल्कि आत्म-शुद्धि और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए की जाने वाली एक पवित्र साधना है. उन्होंने कहा कि छठ पर्व समाज में एकता, अनुशासन और आस्था का संदेश देता है. बलराम साहू हर वर्ष न सिर्फ व्रत करते हैं, बल्कि छठ घाट की सफाई, सजावट और व्यवस्था में भी बढ़-चढ़कर सहयोग देते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बलराम साहू के समर्पण और निष्ठा से हर वर्ष अन्य लोगों को भी इस पर्व से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है. वे छठ घाट तक दंडवत करते हुए पहुंचते हैं और पूरे भक्ति भाव से सूर्य देव और छठी मईया को अर्घ अर्पित करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है