अंजुमन इस्लामिया अदलिया कमेटी ने चार मामलों पर सुनवाई की

अंजुमन इस्लामिया अदलिया कमेटी ने चार मामलों पर सुनवाई की

By SHAILESH AMBASHTHA | September 7, 2025 7:40 PM

लोहरदगा़. अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा अदलिया कमेटी की बैठक रविवार को हुई़ इसमें चार महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की गयी. इस दौरान कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे और सभी पक्षकारों की बातें निष्पक्ष तरीके से सुनी गयी. सुनवाई में पहला मामला रहमत नगर से संबंधित था. दूसरा मामला बुचन गली निवासी हनान खान का था. तीसरा मामला सेरंगहातु की ज़मीन विवाद से जुड़ा था जबकि चौथा मामला न्यू आजाद बस्ती के पति-पत्नी के आपसी नाइतेफाकी से संबंधित था. तीनों मामलों की गहन सुनवाई के बाद कमेटी ने अगली तारीख निर्धारित की, ताकि सभी पहलुओं पर विस्तार से विचार कर न्यायपूर्ण निर्णय दिया जा सके. किस्को में विद्यार्थियों के बीच इनामी मुकाबला और क्विज

किस्को. अंजुमन इस्लामिया अशरफ नगर किस्को में बच्चों और बच्चियों के बीच शानदार इनामी मुकाबला और क्विज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हजरत मौलाना एनामुल हक ने की. इस मौके पर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया. सवाल-जवाब और अन्य इनामी मुकाबलों में बच्चों की प्रतिभा निखरकर सामने आयी. कार्यक्रम में मौजूद सभी मेहमानों ने बच्चों की हौसला अफजाई की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है और इस तरह के आयोजन से बच्चों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है. साथ ही उन्हें समाज में अपनी पहचान बनाने की प्रेरणा मिलती है. कार्यक्रम में सदर कबीर अंसारी, पूर्व सदर यूनुस अंसारी, इदरीस अंसारी, तौफीक अंसारी, शहादत अंसारी, मेहंदी अंसारी, हजरत अंसारी, कुदरत अंसारी, कौसर अंसारी, जुमन अंसारी, बाबर अंसारी, नूर आलम, मुमताज अंसारी, आज़म अंसारी, कुर्बान अंसारी, जाबिर अंसारी, जुमाउदीन अंसारी समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है