शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में कौशल शिक्षा समय की मांग : इंद्रजीत कुमार भारती
शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में कौशल शिक्षा समय की मांग : इंद्रजीत कुमार भारती
कुड़ू़ अविराम स्कूल ऑफ एक्सीलेंसी टिको कुड़ू में बुधवार को समर कैंप का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों के बीच विभिन्न तरह की प्रतियोगिता आयोजित करते हुए बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने का काम किया गया. समर कैंप का शुभारंभ अविराम काॅलेज ऑफ एजुकेशन सह अविराम स्कूल ऑफ एक्सीलेंसी के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर सचिव ने कहा कि बच्चे को पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास भी जरूरी है. समर कैंप के माध्यम से बच्चों के अंदर की प्रतिभा को बाहर लाना आवश्यक है. समर कैंप वर्तमान समय में बच्चों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रहा है. पढ़ाई करते – करते बच्चे उब जातें हैं माह में एक दिन बच्चों को शिक्षण कार्य से दूर रख कर आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए समर कैंप में विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता कराने से बच्चे तरोताजा हो जाते हैं. समर कैंप में बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता जैसे हस्तकला,पेंटिंग, गायन तथा नृत्य में भाग लिया. बच्चों ने वेस्ट मेटेरियल से फ्लावर पॉट तथा फोटो फ्रेम भी बनाया. मौके पर प्यारी टोप्पो, शशि, चिनीवास, सुनीता, शबनम, रोशन, संगीता, काजल, अफसाना, तारामनी,पूजा, प्राची, बबीता, पूना, खुशबू, अनुषा, खालिदा सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
