बिहार चुनाव में मिली प्रचंड जीत पर अजातशत्रु ने दी बधाई

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के वरिष्ठ नेता अजातशत्रु ने विजयी उम्मीदवारों और गठबंधन को बधाई दी है.

By VIKASH NATH | November 14, 2025 9:40 PM

फोटो. अजातशत्रु लोहरदगा. बिहार विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के वरिष्ठ नेता अजातशत्रु ने विजयी उम्मीदवारों और गठबंधन को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि जनता ने विकास, सुशासन और स्थिरता के पक्ष में स्पष्ट जनादेश दिया है. मैं खुद बिहार चुनाव प्रचार के लिए गया था और वहां की स्थिति देखने के बाद मैं निशचिंत था. मैं चुनाव प्रचार के लिए बिभिन्न विधानसभा क्षेत्र में गया था और जनता से मिला और एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी. यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नितिश कुमार के कार्यों से जनता मे जबरदस्त उत्साह था.अजातशत्रु ने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि नई सरकार एक बार फिर से प्रदेश को तरक्की की नई ऊंचाइयों तक ले जायेगी और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी. उन्होंने विजयी उम्मीदवारों को जनता की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की सलाह देते हुए कहा कि अब समय है कि सभी नेता मिलकर बिहार के विकास के लिए काम करें और विकास के पुराने गौरव को और बेहतर करें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है