अंडर 16 जूनियर नेशनल प्रतियोगिता के लिए आदित्य राहुल उरांव चयनित

अंडर 16 जूनियर नेशनल प्रतियोगिता के लिए आदित्य राहुल उरांव चयनित

By SHAILESH AMBASHTHA | July 17, 2025 9:10 PM

लोहरदगा. अंडर-16 जूनियर नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता अमृतसर में आयोजित की जायेगी. इसके लिए झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में धनबाद जिले में झारखंड टीम के गठन को लेकर चयन ट्रायल आयोजित किया गया. ट्रायल के उपरांत चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर चलाया गया जिसमें से अंतिम 20 खिलाड़ियों का चयन झारखंड स्टेट टीम के लिए किया गया. लोहरदगा जिला फुटबॉल संघ द्वारा जिले के खिलाड़ियों को भी ट्रायल में भाग लेने धनबाद भेजा गया था. इसमें आदित्य राहुल उरांव, पिता परना उरांव, ग्राम टाटी, प्रखंड कुड़ू का चयन झारखंड स्टेट टीम में हुआ है. आदित्य के चयन पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सह सांसद डॉ सुखदेव भगत ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित प्लेटफॉर्म देने को लेकर संघ लगातार प्रयासरत है. आदित्य को बधाई देने वालों में सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ, सचिव जाहिद अहमद, विकास सहदेव, जोय तिर्की, फुलदेव उरांव, मनोज भगत, वीरेंद्र यादव, नुसरत असारी, तबारक अंसारी, रौशन मुंडा, अमित मिंज, अजय तिर्की समेत कई लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है