नशा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है, इससे बचें

नशा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है, इससे बचें

By SHAILESH AMBASHTHA | June 24, 2025 10:47 PM

लोहरदगा़ निषिद्ध मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव एवं दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय लोहरदगा द्वारा एलइडी चलंत वैन के जरिये वीडियो दिखाकर लोहरदगा जिला के सेन्हा प्रखंड के बुटी व भड़गांव और पेशरार प्रखंड के पेशरार पंचायत के गांवों में अभियान चलाया गया. नशा से कैसे बचें या नशा कैसे छोड़ें से संबंधित वीडियो दिखाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. इसमें बताया जा रहा है कि ऐसी जगह से बचे जहां आपको पता हो की ड्रग्स और शराब उपलब्ध होंगे़ अपने आसपास ऐसे दोस्तों के साथ रहे जो ड्रग्स का सेवन नहीं करते हैं, अपने को हमेशा नशे से दूर रहने के लिए प्रतिबद्ध रखे़ं अपनी आत्मशक्ति से यह निश्चित कर लें कि नशा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है तथा किसी भी परिस्थिति में किसी के कहने पर भी ड्रग्स का उपयोग नहीं करेंगे़ ऐसे व्यक्तियों और दोस्तों से दूर रहें जो किसी भी प्रकार के नशे का सेवन करते हो़ं कोई अपने साथ नशे का सेवन करने बोले तो उसका विरोध करें, तनाव से निपटना सीखें और नशे के बिना आराम करे़ं नशे की लत छोड़ने के लिए योजना बनायें, अपने रिकवरी के लिए लक्ष्य निर्धारित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है