बंद खदानों को शीघ्र चालू कराये सरकार

लोहरदगा : झारखंड ट्रक ऑनर एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल ने अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत एवं पलामू के सांसद बीडी राम से मुलाकात की. इस मुलाकात में ट्रक मालिकों एवं क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याओं से सांसदों को अवगत कराया. श्री सिंह ने बंद पड़े बाॅक्साइट खदानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 8:04 AM
लोहरदगा : झारखंड ट्रक ऑनर एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल ने अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत एवं पलामू के सांसद बीडी राम से मुलाकात की. इस मुलाकात में ट्रक मालिकों एवं क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याओं से सांसदों को अवगत कराया.
श्री सिंह ने बंद पड़े बाॅक्साइट खदानों को जल्द चालू कराने के लिए कहा. खदान बंद रहने के कारण क्षेत्र के व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. कंपनी अपना एकाधिकार बनाये रहती है. बॉक्साइट कंपनी अपने खदानों में ब्रेकेटिंग चिह्नित नहीं कर पायी है. श्री सिंह ने कहा कि वन विभाग द्वारा ट्रकों को पकड़ कर वन से चोरी का माल बता कर मुकदमा दायर कर दिया जाता है. साथ ही वाहन जब्त कर लिया जाता है. श्री सिंह ने कहा कि वाहन जब्त होने से वाहन मालिकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति हो रही है. सांसदों ने हिंडालको के चेयरमैन कुमार मंगलम से बात करने की बात कही. उन्होंने कहा कि बंद माइंस जल्द चालू होगी. मौके पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष दीपक सरार्फ ने पलामू सांसद द्वारा सदन में रांची से टोरी तक चल रहे ट्रेन को रेहला तक चलाने की मांग उठाने का स्वागत किया. मौके पर सफदर मल्लिक, शशि भूषण सिंह, मो कैस, नीरज कुमार साहू, मो सेराज, मुकेश साहू, मोकिम अख्तर आदि मौजूद थे.