बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा दे रहा शिशु मंदिर
कुड़ू (लोहरदगा) : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुड़ू में शनिवार को संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता कुड़ू प्रखंड के दो शिशु मंदिर लोहरदगा का सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर, शीला अग्रवाल, शिशु मंदिर, कैरो शिशु मंदिर, मसमानो के शिशु मंदिर, सेन्हा शिशु मंदिर के 150 भैया-बहन प्रतियोगिता में शामिल हुए. […]
कुड़ू (लोहरदगा) : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुड़ू में शनिवार को संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता कुड़ू प्रखंड के दो शिशु मंदिर लोहरदगा का सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर, शीला अग्रवाल, शिशु मंदिर, कैरो शिशु मंदिर, मसमानो के शिशु मंदिर, सेन्हा शिशु मंदिर के 150 भैया-बहन प्रतियोगिता में शामिल हुए. पांच विषयों संस्कृत, संस्कृत बोध, विज्ञान, अंगरेजी एवं वैदिक गणित विषय पर आधारित सवाल पूछे गये.
तीन ग्रुप में प्रतियोगिता संपन्न हुई. सफल प्रतिभागी नौ अगस्त को गुमला में आयोजित प्रांत स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में शामिल होंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुड़ू बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव ने कहा कि शिशु विद्या मंदिर में संस्कारयुक्त शिक्षा दी जाती है. बच्चे संस्कारी होते हैं, जो देशहित के लिए अच्छा संकेत है. शिशु विद्या मंदिर में आयोजन का लक्ष्य तभी संभव होगा, जब बच्चे इस सफलता को बरकरार रख पायेंगे. कोई भी प्रतियोगिता बच्चों में आत्मविश्वास जगाता है.
कार्यक्रम को कई अन्य ने संबोधित किया. प्रश्न मंच प्रतियोगिता में विज्ञान विषय के शिशु वर्ग में प्रथम सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर लोहरदगा, कुड़ू शिशु मंदिर द्वितीय एवं तृतीय सेन्हा, बाल वर्ग में प्रथम सुंदरी देवी लोहरदगा, द्वितीय कैरो शिशु मंदिर, तृतीय सेन्हा किशोर वर्ग में प्रथम शीला अग्रवाल शिशु मंदिर लोहरदगा, द्वितीय बड़कीचांपी, तृतीय कैरो, वैदिक गणित विषय के बाल वर्ग में प्रथम सुंदरी देवी लोहरदगा, द्वितीय कुड़ू शिशु मंदिर, बाल वर्ग में प्रथम शीला अग्रवाल लोहरदगा, द्वितीय कुड़ू शिशु मंदिर, किशोर वर्ग में प्रथम शीला अग्रवाल लोहरदगा, कुड़ू द्वितीय स्थान पर, अंगरेजी विषय के शिशु वर्ग में प्रथम सुंदरी देवी लोहरदगा, द्वितीय मसमानो, तृतीय कुड़ू शिशु मंदिर, बाल वर्ग में प्रथम शीला अग्रवाल, सेन्हा द्वितीय एवं कैरो तृतीय स्थान, किशोर वर्ग में प्रथम शीला अग्रवाल, कैरो द्वितीय, संस्कृत विषय के शिशु वर्ग में प्रथम सेन्हा,
द्वितीय सुंदरी देवी लोहरदगा, तृतीय कुड़ू, बाल वर्ग के प्रथम शीला अग्रवाल लोहरदगा, द्वितीय सेन्हा, तृतीया कुड़ू शिशु मंदिर, किशोर वर्ग में प्रथम शीला अग्रवाल लोहरदगा, कुड़ू शिशु मंदिर द्वितीय, संस्कृत बांध विषय के शिशु वर्ग में प्रथम बड़की चांपी, द्वितीय कुड़ू, तृतीय सुंदरी देवी लोहरदगा, बाल वर्ग में प्रथम कुड़ू, द्वितीय शीला अग्रवाल लोहरदगा, तृतीय बड़की चांपी, किशोर वर्ग के प्रथम लोहरदगा एवं द्वितीय कुड़ू रहे. मौके पर विभाग निरीक्षक रमेश मणि पाठक, देवेंद्र कुमार गिरी, ब्रज किशोर प्रसाद, अंजनी कुमार सिन्हा, प्रतिमा देवी, संकुल प्रमुख कुमार विमलेश, प्रमोद कुमार, विफई उरांव, धीरज प्रसाद, गंगा प्रसाद, भृगुनाथ शर्मा, नाजमा परवीन, महबा कुजूर, सोनी कुमारी, नेहा कुमारी, पार्वती देवी, अपील रजक, निधि कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.
