नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा शिविर में 44 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा शिविर में 44 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया
लोहरदगा़ सेवा भारती की ओर से चुन्नीलाल उच्च विद्यालय प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल, उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल, सह सचिव संजय चौधरी और अनामिका भारती ने संयुक्त रूप से भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में 44 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कर लाभ प्राप्त किया. इसमें हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, ब्लड ग्रुप, शुगर, बीपी, वजन, हार्ट बीट और ऑक्सीजन लेवल की जांच नि:शुल्क की गयी. जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि सुखी जीवन के लिए स्वस्थ शरीर जरूरी है. इसके लिए नियमित स्वास्थ्य जांच आवश्यक है ताकि बीमारी का समय पर पता चल सके और उपचार संभव हो. डॉ कुमुद अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए. शिविर में दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल, अवधेश मित्तल, संजय चौधरी, अनामिका भारती, अंजलि सर्राफ, अतुल सर्राफ, शारदा देवी, तपेश्वर प्रसाद अग्रवाल, गौरी शंकर चौधरी, सुनैना देवी, दीपक राय, अशोक अग्रवाल, प्रदेशिमा उरांव, गुंजन भारती, नीलम देवी, राजू अग्रवाल, अनिल साहू, सैलानी देवी, अंजू देवी, बजरंग महतो, संध्या देवी, केशव महतो, माधुरी देवी, बृजेश सिंह, दुर्गा प्रजापति, रमेश शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
