20 उद्यमियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

पेशरार प्रखंड में चैनपुर ग्राम में 20 उद्यमियों को कौशल उन्नयन योजना अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

By VIKASH NATH | October 17, 2025 7:06 PM

फोटो प्रशिक्षण में शामिल लोग लोहरदगा. पेशरार प्रखंड में चैनपुर ग्राम में 20 उद्यमियों को कौशल उन्नयन योजना अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यहां के उद्यमी मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सहयोग से कौशल उन्नयन योजना अंतर्गत बंबू क्राफ्ट में प्रशिक्षण लेकर विभिन्न प्रकार बंबू क्राफ्ट से निर्मित उत्पाद का निर्माण करेंगे. यह प्रशिक्षण 25 दिन का होगा, उसके बाद प्रशिक्षणार्थी आत्मनिर्भर होकर अपना काम करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सहयोग से इसके लिए मार्केटिंग की व्यवस्था की जा रही है. प्रशिक्षण का कार्य जन जागरण एजेंसी के द्वारा दिया जा रहा है. यहां पर मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सहयोग से एक सीएफसी भवन कॉमन फैसिलिटी सेंटर का निर्माण किया जायेगा. इस केंद्र में यहां के प्रशिक्षणार्थी एक साथ मिल बैठकर के काम कर पायेंगे साथ ही अपना आय, उत्पादन के साथ रोजगार को बढ़ा पायेंगे. कार्यक्रम के उदघाटन में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के जिला उद्यमी समन्वयक, लोहरदगा साथ ही प्रखंड उद्यमी समन्वयक पेशरार उपस्थित हुए. मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम बिकास बोर्ड के प्रयास से जिले के महिलाओं को लगातार विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिससे लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस क्रम में 25 दिवसीय बम्बू क्राफ्ट से निर्मित उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थी को आवश्यक टूलकिट भी प्रदान किया गया, ताकि वे सीखे गये कौशल को व्यवहार में लाकर अपने उद्यम की शुरुआत कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है