नीति आयोग की केंद्रीय टीम के सदस्य ने लोहरदगा सदर अस्पताल का दौरा कर लिया जायजा

लोहरदगा : नीति आयोग की केंद्रीय टीम के अधिकारियों ने बुधवार को झारखंड के लोहरदगा जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल का दौरा किया. इस दौरे के पीछे उनका मकसद अस्पताल का जायजा लेना था. पिछले महीने नीति आयोग की ओर से जारी रैंकिंग में जिले के सदर अस्पताल में पूरे राज्यभर में पहला स्थान मिला […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 19, 2019 8:06 PM

लोहरदगा : नीति आयोग की केंद्रीय टीम के अधिकारियों ने बुधवार को झारखंड के लोहरदगा जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल का दौरा किया. इस दौरे के पीछे उनका मकसद अस्पताल का जायजा लेना था. पिछले महीने नीति आयोग की ओर से जारी रैंकिंग में जिले के सदर अस्पताल में पूरे राज्यभर में पहला स्थान मिला था. हालांकि, इस रैंकिंग के बाद यहां की चिकित्सा व्यवस्था को लेकर अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की गयी थी.

इसे भी देखें : लोहरदगा सदर अस्पताल बदहाली पर बहा रहा है आंसू

बुधवार को नीति आयोग के केंद्रीय के सदस्य डॉ ऋषिकेश कुमार ने लोहरदगा पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने यह जानने की कोशिश भी की कि लोहरदगा में किस तरह से चिकित्सा के क्षेत्र में काम हो रहा है. उन्होंने कुल 29 बिंदुओं पर पड़ताल करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की है. इस दौरान, सदर अस्पताल परिसर में घूमकर सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पड़ताल की.

अपनी उन्होंने प्रसव कक्ष, आउटडोर, इंडोर, पुरूष कक्ष, बर्न यूनिट, चाइल्ड यूनिट, स्टोर रूम, मेडिकल स्टोर, मेडाल सेंटर सहित अन्य क्षेत्रों में जांच पड़ताल की है. इसके साथ ही जरूरी निर्देश भी दिए हैं. सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार ने बताया कि उनके काम को लेकर काफी चर्चा हुई थी. अब धरातल पर इसकी जांच की जा रही है. आने वाले समय में भी इसका और भी फायदा मिल पाएगा.

Next Article

Exit mobile version