चंदवा़ थाना क्षेत्र अंतर्गत माल्हन पंचायत के केकराही गांव में शनिवार की देर रात डीजे नहीं बजाने पर एक युवक के साथ जमकर मारपीट की गयी. घायल की पहचान सुनील ठाकुर पिता स्व भोला ठाकुर के रूप में की गयी है. सुनील के साथ शराब की नशे में धुत तीन-चार लोगों ने जमकर मारपीट की. इससे उसके सिर, आंख व शरीर के कई हिस्सों में काफी गंभीर चोंटे आयी हैं. घटना के दौरान किसी प्रकार सुनील ठाकुर वहां से भागते हुए अपनी जान बचायी. रात भर वह सुनसान इलाके में बेहोशी की हालत में पड़ा रहा. रविवार की सुबह सुनील के परिजनों ने ग्रामीणों को उसके घर नहीं पहुंचने की जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीण व परिजन उसे ढ़ुंढने निकले. बेहोशी की हालत में उसे पड़ा देख तत्काल उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां सीएचसी प्रभारी डॉ नीलिमा कुमारी की देखरेख में उसका प्राथमिक उपचार किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल सुनील की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. पीड़ित ने बताया कि शनिवार की देर शाम मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के बाद वह घर आ रहा था. रात हो जाने के कारण करीब 11 बजे डीजे बंद करने लगा. इसी बात को लेकर मरमर गांव के प्रदीप मुंडा व दो अन्य युवकों ने उसके साथ जमकर मारपीट की है. अगर वह वहां से नहीं भागता तो उसकी जान चली जाती. मामले में पीड़ित ने चंदवा थाना में लिखित आवेदन दिये जाने की बात भी कही है. पुलिस मामले में सभी बिंदुओं का ध्यान में रखते हुए जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
