मतदान हमारा अधिकारी नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारा कर्तव्य है : पीडीजे

मतदान हमारा अधिकारी नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारा कर्तव्य है : पीडीजे

लातेहार ़ जिला विधिक सेवा प्राधिकार लातेहार के तत्वावधान में रविवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इसका नेतृत्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष शेष नाथ सिंह ने किया. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलायी. सभी ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे अपनी लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान के महत्व को रेखांकित किया : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेष नाथ सिंह ने अपने संदेश में लोकतंत्र में मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि मतदान केवल हमारा अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारा परम कर्तव्य है. एक सुदृढ़ लोकतंत्र तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक बिना किसी प्रलोभन या दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करे. हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम स्वयं मतदान करें और समाज के अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें. मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय सुनिल दत्ता द्विवेदी, सीजेएम विक्रम आन्नद, एसीजेएम कुमारी जीव, सीनियर सिविल जज तृतीय-सह-न्यायिक दण्डाधिकारी मीनाक्षी मिश्रा, प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया, प्रधान न्यायिक दण्डाधिकारी, जेजेबी-सह-प्रभारी न्यायाधीश उत्कर्ष जैन के अलावा बार एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार एवं न्यायालय के कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SHAILESH AMBASHTHA

SHAILESH AMBASHTHA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >