दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत, तीन घायल

दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत, तीन घायल

महुआडांड. थाना क्षेत्र के सरनाडीह पुल के पास शनिवार की देर शाम दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान आरदीप मुंडा पिता जलसू मुंडा ग्राम सरनाडीह के रूप में हुई है. हादसे में घायल युवकों में रितेश किंडो (20), वीरेंद्र खेरवार (25) व अमरसहाय तिर्की (22) शामिल हैं. सभी सरनाडीह गांव के ही रहने वाले हैं. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉ अमित खालको ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायल को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सरनाडीह गांव में मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था. जिसे देखने के लिए दोनों मोटरसाइकिल से युवक गये थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी अपने-अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान शाम करीब सात बजे सरनाडीह पुल के पास दोनों मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गयी. मृतक आरदीप मुंडा बाइक पर अकेला सवार था, जबकि अन्य तीन युवक दूसरी मोटरसाइकिल पर थे. किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहना था, इस कारण सिर में गंभीर चोट लगने से आरदीप मुंडा की मौत हो गयी. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SHAILESH AMBASHTHA

SHAILESH AMBASHTHA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >