गारू ़ पलामू व्याघ्र परियोजना अंतर्गत बारेसांढ़ आरक्षित वन क्षेत्र में राजकीय पशु जंगली हाथी की मौत हो गयी. जानकारी मिलने के बाद उप निदेशक कुमार आशीष समेत वन अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची. हाथी की मौत बारेसांढ़ रेंज के बीसी 9 के पाचनदिया में होना बताया जा रहा है, इस संबंध में उप निदेशक ने बताया कि हाथी वृद्ध था मगर पोस्टमार्टम के बाद ही हाथी की मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकता है. वन विभाग कर्मियों के अनुसार हाथी की मौत एक-दो दिन पहले होना बताया जा रहा है. बीसी नौ के पाचनदिया काफी घने जंगल के बीच होने के कारण सूचना विलंब से मिली. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान पशु चिकित्सा पदाधिकारी एवं वन विभाग की विशेषज्ञ टीम ने मृत हाथी का पोस्टमार्टम किया़ पोस्टमार्टम के बाद शव को वहीं पर दफना दिया गया. वन विभाग कर्मियों के अनुसार मकना प्रजाति का हाथी होने के कारण दांत नहीं होना बताया जा रहा है. पोस्टमार्टम टीम के नहीं लौटने के कारण उनसे बात नहीं हो सकी. इस दौरान प्रभारी वनपाल निर्भय कुमार सिंह,परमजीत तिवारी, वनकर्मी अरुण कुमार समेत काफी संख्या में वन विभाग के ट्रैकर गार्ड उपस्थित थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
