:हेरहंज में पंचायती राज दिवस पर कार्यशाला

प्रखंड कार्यालय व सभी पंचायत सचिवालयों में गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | April 24, 2025 8:51 PM

हेरहंज. प्रखंड कार्यालय व सभी पंचायत सचिवालयों में गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान पंचायती राज की भूमिका, महत्व, ग्रामीण विकास में पंचायतों की भागीदारी, महिला सशक्तीकरण, डिजिटल परिवर्तन व स्वच्छता से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श किये गये. गांव-पंचायत को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया. मौके पर बीडीओ सह सीओ अमित कुमार ने प्रखंड व अंचल कर्मियों के साथ ग्रामीणों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया. मौके पर अंचल निरीक्षक शोएब अख्तर, उपनिरीक्षक अलीमुद्दीन अंसारी, बीरबल उरांव, प्रधान सहायक महेश मोची, जनप्रतिनिधि, जल सहिया, प्रखंड सह अंचल कर्मी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है