पंचायत उन्नति सूचकांक पर कार्यशाला संपन्न
स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को पंचायती राज विभाग की पहल पर एकदिनी पंचायत उन्नति सूचकांक (पाई) विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया
By DEEPAK |
August 8, 2025 9:51 PM
...
चंदवा. स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को पंचायती राज विभाग की पहल पर एकदिनी पंचायत उन्नति सूचकांक (पाई) विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, बीडीओ चंदन प्रसाद, पशु चिकित्सा पदाधिकारी सरोज केरकेट्टा समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. पंचायती राज्य प्रखंड समन्वयक रितेश कुमार ने पंचायत स्तर पर गरीबी मुक्त व बेहतर आजीविका, स्वस्थ्य पंचायत, बाल अनुकूल पंचायत, जल प्राप्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत समेत अन्य विषयों पर सरकार के सभी विकास कार्य व योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी. पंचायतवार आंकड़े भी दिये. इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करनेवाले पंचायत के मुखिया व उनके कर्मियों को सम्मानित किया गया. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि पंचायत स्तर पर सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने व उनकी निगरानी की जिम्मेवारी मुखिया पर होती है. पंचायत को बेहतर बनाने में सबसे अग्रिम भूमिका पंचायत के मुखिया व उनकी टीम की होती है. यहीं से बदलाव शुरू होता है. जिपस श्रीमति देवी ने कहा कि गांव का विकास पंचायत स्तर के बेहतर कार्यों से ही संभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है