मजदूरों के साथ मारपीट, फायरिंग कर फैलायी दहशत

थाना क्षेत्र के शिबला पंचायत अंतर्गत भाटचतरा बाजारटांड़ में शनिवार की रात अपराधियों ने टावर निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की.

By DEEPAK | August 3, 2025 10:27 PM

बारियातू. थाना क्षेत्र के शिबला पंचायत अंतर्गत भाटचतरा बाजारटांड़ में शनिवार की रात अपराधियों ने टावर निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की. फायरिंग कर दहशत कायम कर दिया. घटना में एक मजदूर घायल हो गया. अपराधियों ने मजदूरों से एक लाख रुपये की मांग कर चार मोबाइल फोन लूट लिए. जानकारी के अनुसार भाटचतरा बाजारटांड़ स्थित नरेश तुरी के घर में बंगाल के मालदा जिले के करीब 20-25 मजदूर रहते हैं. उक्त लोग केइसी कंपनी द्वारा हाई टेंशन लाइन के टावर निर्माण का कार्य कर रहे है. शनिवार की रात छापाधारी वर्दी में चार अपराधी हथियार से लैस होकर मजदूरों के कमरे में पहुंचे. मारपीट करते हुए अंदर घुस गये. इस दौरान पिस्तौल से दो राउंड फायरिंग की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी.

मजदूरों ने बताया कि सभी अपराधियों ने अपने चेहरे ढके थे. मजदूरों से एक लाख रुपये की मांग की. मौके पर एक पर्चा भी छोड़ गये. चार में से एक अपराधी लंबा कद वाला था, जबकि तीन अन्य की उम्र करीब 18–20 वर्ष थी. फायरिंग के दौरान अपराधियों ने मजदूर पंचम को लोहे की रॉड से मारा, जिसमें वह घायल हो गया. इसके अलावा अमूल, लोकेश, पंचम और विश्वजीत के मोबाइल फोन अपराधी अपने साथ लूट कर ले गये. घटना के समय घर गृह मालिक नरेश तुरी, उनकी पत्नी और पुत्री डर के मारे घर में छुप गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो-तीन दिन पूर्व कुछ युवक मजदूरी करने के बहाने मजदूरों से बातचीत कर उनके बारे में जानकारी हासिल कर गए थे. शनिवार को भाटचतरा में साप्ताहिक बाजार लगता है और बाजार समाप्त होने के बाद ही अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया.

जेजेएमपी ने ली जिम्मेदारी

जानकारी मिलते ही बारियातू थाना प्रभारी रंजन पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से दो खोखा और एक पोस्टर जब्त किया. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टर में प्रतिबंधित संगठन जेजेएमपी ने घटना की जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दी है. कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. बहुत ही जल्द घटना का उद्भेदन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है