दो बाइक की टक्कर में महिला की मौत, तीन घायल

दो बाइक की टक्कर में महिला की मौत, तीन घायल

By SHAILESH AMBASHTHA | January 11, 2026 10:27 PM

चंदवा़ चंदवा-माल्हन-मैक्लुस्कीगंज पथ अंतर्गत थाना क्षेत्र के एकमहुआ गांव के समीप रविवार शाम दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में एक महिला की मौत हो गयी. दो दिनों में सड़क दुर्घटना में यह तीसरी मौत है. घटना में दोनों बाइक पर सवार एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना के बाद प्रशासन एवं स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से चंदवा सीएचसी लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के दौरान फूलमनी देवी पति हरजा लोहरा को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि उसके साथ बाइक चला रहा गणपत लोहरा व अंशु लोहरा (दोनों भाई) आन, चंदवा निवासी व दूसरे बाइक पर सवार मनोज कुमार भदईटांड़, चंदवा निवासी गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद मनोज की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार मृतका फुलमनी देवी अपने भतीजे के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने निंद्रा गांव गयी थी. वहां से वे लोग अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान उक्त हादसा हुआ. बता दे कि शुक्रवार की शाम भी दो अलग-अलग घटना में दो लोगों की मौत हुई थी. भाई की डांट से नाराज बहन ने आत्महत्या का प्रयास किया

बालूमाथ़ बारियातू थाना अंतर्गत पुकचु गांव में एक बहन ने भाई की डांट से नाराज होकर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार किशोरी को उसके भाई ने किसी बात को लेकर रविवार को डांटा था. इससे नाराज होकर किशोरी ने घर में रखा कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना की जानकारी के बाद परिजन तत्काल उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है