जंगली हाथियों का उत्पात, धान और सब्जी की खेती को रौंदकर किया बर्बाद
जंगली हाथियों का उत्पात, धान और सब्जी की खेती को रौंदकर किया बर्बाद
बारियातू़ प्रखंड के साल्वे पंचायत अंतर्गत बारिखाप गांव स्थित बुलु पानी के समीप बुधवार देर रात जंगली हाथियों के झुंड ने भारी उत्पात मचाया. हाथियों ने साल्वे मुखिया राजीव भगत के अलावे कई किसानों के खेत व खलिहान में रखे धान को रौंदकर व खाकर बर्बाद कर दिया. इससे किसानों को भारी क्षति व नुकसान हुआ है. पीड़ित किसान सह मुखिया राजीव भगत, मुकेश भगत, रितेश भगत, अनीता देवी समेत अन्य ने बताया कि धान कटनी के बाद करीब दो सौ बोझा धान काट कर खलिहान में रखा गया था. खेत में भी तैयार धान की फसल लगी है. रात में करीब एक दर्जन की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड यहां पहुंचा. धान की फसल को रौंद दिया. खलिहान में रखे धान के बोझा को भी बर्बाद कर दिया. यहां से हाथियों का झुंड रेंची गांव पहुंचा. यहां किसान भुनेश्वर यादव की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचाया. 30 बोझा धान के अलावे टमाटर, आलू व सरसों (राई) की फसल को हाथियों ने रौंद दिया. ग्रामीणों ने कहा कि पिछले छह वर्ष से हाथियों का उत्पात इस क्षेत्र में जारी है. हमारे फसल, घर, मवेशी व लोगों की जान ले रहा है. कई गांव में रातभर दहशत का माहौल रहता है. पीड़ित किसानों ने वन विभाग से उचित मुआवजा दिलाने व हाथियों को क्षेत्र से निकालने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
