जंगली हाथियों का उत्पात, घर को किया क्षतिग्रस्त, चावल-धान खाये, दहशत
जंगली हाथियों का उत्पात, घर को किया क्षतिग्रस्त, चावल-धान खाये, दहशत
हेरहंज ़ शुक्रवार की रात जंगली हाथियों ने एक बार फिर प्रखंड मुख्यालय में जमकर उत्पात मचाया. रात करीब एक बजे दो जंगली हाथी ने हेरहंज निवासी अरविंद यादव के घर की दीवार व एस्बेस्टस की छत को तोड़ दिया. यहां रखे पांच क्विंटल चावल व दस क्विंटल धान खाकर व छिंटकर बर्बाद कर दिया. पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना के समय परिवार के सदस्य घर पर ही सो रहे थे. दीवार गिरने की तेज आवाज से नींद खुली. किसी प्रकार सबको जगाकर घर से बाहर निकले और सुरक्षित स्थान पर पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों ने करीब एक घंटे तक उत्पात मचाया. फिर जंगल की ओर लौट गये. घटना से गांव में भय का माहौल है. ज्ञात हो कि गुरुवार की रात भी दो हाथियों ने करनदाग गांव में खलिहान व खेतों में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचाया था. ग्रामीणों ने वन विभाग पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है. ग्रामीणों की माने तो कई बार सूचना देने के बाद भी विभाग के लोग ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. पीड़ित अरविंद यादव ने बताया कि इस घटना में उसे करीब एक लाख रुपये की क्षति हुई है. वन विभाग व प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. साथ ही हाथियों को दूर भगाने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
