मुख्यमंत्री पशुधन योजना से लाभान्वित हो रहे हैं ग्रामीण

जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से और दुग्ध उत्पादन में वृद्धि लाने के लिए गव्य विकास विभाग की ओर से प्रयास जारी है.

By ANUJ SINGH | March 18, 2025 8:10 PM

लातेहार. जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से और दुग्ध उत्पादन में वृद्धि लाने के लिए गव्य विकास विभाग की ओर से प्रयास जारी है. योजना के तहत मुख्यमंत्री पशुधन योजना से कई बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह योजना आर्थिक रूप से पिछड़े, असहायों, आपदाग्रस्त लोगों के लिए चलायी जा रही है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभाग को दो गाय, पांच गाय और 10 गाय के वितरण का लक्ष्य दिया गया था. इसमें 195 लाभुकों को दो गायों का लक्ष्य दिया गया. इसमें से 182 लाभुकों ने इसका लाभ उठाया. पांच गायों में 18 लक्ष्य मिला था. 16 लाभुकों ने इसका लाभ दिया जा चुका है. 10 गायों की योजना के तहत नौ का लक्ष्य सरकार की ओर से दिया गया था. इसमें पांच लाभुकों ने इस योजना का लाभ उठाया. इसके अलावा गव्य विभाग की ओर से डीप बोरिंग का लक्ष्य सरकार की ओर से दिया गया था. जिले के लिए 65 डीप बोरिंग का लक्ष्य रखा गया था. इसमें 55 लोगों ने इसका लाभ उठाया है. हाथ से चलानेवाली दो चारा कटर मशीन और दो बिजली से चलनेवाली चारा मशीन पशुपालकों को मिली है. वर्मी कम्पोस्ट के लिए 185 लक्ष्य मिला था, जिसमें सिर्फ 18 पशुपालकों ने इसका लाभ लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है