ग्रामीणों ने वन कर्मी की मिली भगत से जंगल उजाड़ने का लगाया आरोप

ग्रामीणों ने वन कर्मी की मिली भगत से जंगल उजाड़ने का लगाया आरोप

By SHAILESH AMBASHTHA | December 7, 2025 8:53 PM

बारियातू़ बालूमाथ वन क्षेत्र के गोनिया पंचायत अंतर्गत गडगोमा ग्राम के ग्रामीणों ने शनिवार को लातेहार डीएफओ कार्यालय में आवेदन देकर वन कर्मी के मिली-भगत से ग्रामीण पर जंगल उजाड़ने का आरोप लगाया है. ग्रामीण संजय कुमार राणा, तेतरी देवी, राजकिशोर राणा, केसरी देवी, जगदीश राणा, शकुनतला देवी, मालती देवी सहित अन्य लोगों ने आवेदन के माध्यम से बताया कि गडगोमा ग्राम स्थित कुसीबूट जंगल में अंधाधुंध पेंड़ काटे जा रहे हैं. यह कार्य वन पाल की मिलीभगत से धड़ल्ले से की जा रही है और इसे ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है. यह कार्य लगतार करमा, गडगोमा के सभी जंगलों में जारी है. कई बार शिकायत करने के पश्चात भी वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है. जिससे माफियाओं का मनोबल बढा हुआ है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि आये दिन पेड़ों की कटाई से जंगल और जंगल में रहने वाले जीवजंतु लुप्त होते जा रहे हैं. इससे आने वाले दिनों में हम ग्रामीणों को काफी नुक्सान उठाना पड़ सकता है. जंगल बचाने के लिए विभाग लाखों खर्च कर तैनात वन कर्मियों की मदद से पौधा लगा रहा है. ग्रामीणों ने डीएफओ से जांच कर दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की है. जंगल उजाड़ने की सूचना नहीं : इस संबंध में क्षेत्र के वन पाल आनंद कुमार चौधरी ने पूछे जाने पर बताया कि हमें जंगल उजाड़ने की सूचना अब तक किसी ने नहीं दी है. जांच-पड़ताल करूंगा. आवेदन के आधार पर जांच की जायेगी : बालूमाथ के रेंजर नंद कुमार मेहता ने पूछे जाने पर बताया कि आवेदन के आधार पर जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर नियम संगत कार्रवाई कि जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है