अमर शहीद वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी

शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को भारत देश के इतिहास के महानतम योद्धाओं में एक अद्वितीय व्यक्तित्व के धनी वीर कुंवर सिंह की जयंती विद्यालय के वंदना सभागार में मनायी गयी.

By VIKASH NATH | April 23, 2025 8:01 PM

तसवीर-23 लेट-3 उपस्थित छात्र-छात्राएं लातेहार. शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को भारत देश के इतिहास के महानतम योद्धाओं में एक अद्वितीय व्यक्तित्व के धनी वीर कुंवर सिंह की जयंती विद्यालय के वंदना सभागार में मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय, विद्यालय के प्रभारी आचार्य सुरेश ठाकुर एवं विद्यालय जयंती प्रमुख फूलचंद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से सरस्वती माता एवं वीर कुंवर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि वीर कुंवर सिंह अमर स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने 80 वर्ष की अवस्था में अंग्रेजों के साथ युद्ध करते हुए अपनी जन्म भूमि की रक्षा के लिए अपना बलिदान दे दिया था. उनके शौर्य एवं पराक्रम की गाथा हम सभी के लिए अनुकरणीय हैं. मौके पर जयंती प्रमुख श्री सिंह एवं आचार्या रेनू गुप्ता ने अपनी कविता के माध्यम से वीर कुंवर सिंह की जीवनी एवं वीरता के बारे में बताया. विद्यालय के कक्षा दशम के छात्र आशुतोष कुमार व शुभम कुमार, कक्षा 6 की छात्रा आरूषी कुमारी, सप्तम की छात्रा अंजली कुमारी ने वीर कुंवर सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला. विद्यालय के आचार्य कपिल देव प्रमाणिक ने छात्र-छात्राओ के बीच वीर कुंवर सिंह के बलिदान के महत्व को बताया एवं सभी के बीच देशभक्ति की भावना को बढ़ाने का कार्य किया. प्रभारी आचार्य सुरेश ठाकुर ने सभी छात्र-छात्राओ को वीर कुंवर सिंह की जीवनी से प्रेरणा लेने की बात कही. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य दीदी समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है