बेकाबू ऑटो ने बाइक व पैदल राहगीरों को मारा धक्का, आधा दर्जन घायल
बेकाबू ऑटो ने बाइक व पैदल राहगीरों को मारा धक्का, आधा दर्जन घायल
चंदवा़ शुक्रवार की देर शाम एक बेकाबू ऑटो ने बाइक सवार तथा पैदल चल रहे लोगों को जोरदार धक्का मार दिया. घटना एनएच-75 स्थित चंदवा शहर अंतर्गत देवनद के समीप साईं नर्सिंग होम के सामने की है. इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो लेकर फरार हो गया. दुर्घटना में सुनील केरकेट्टा (चटूआग, चंदवा), चंदन केरकेट्टा व असीम टोप्पो (कुसुमटोली, चंदवा), सीता देवी व आठ माह की मासूम मोनालिसा कुमारी तथा बिरेंद्र गंझू (बांसडीह, चंदवा) घायल हो गये. स्थानीय लोगो तथा चंदवा पुलिस की पहल पर 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को तत्काल चंदवा सीएचसी भेजा गया. यहां कर्मियों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार साप्ताहिक हाट के बाद सभी घायल अपने-अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान चंदवा से कुड़ू की ओर जा रहे बेकाबू ऑटो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने ऑटो का पीछा कर उसे पकड़ने का प्रयास किया, पर ऑटो अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. आत्मनिर्भर भारत को लेकर बैठक
लातेहार. जिला अधिवक्ता परिषद के तत्वावधान में अधिवक्ता भवन में आत्मनिर्भर भारत को लेकर बैठक हुई. इसमें आत्मनिर्भर भारत संकल्प हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी के तहत शपथ लिया गया. मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजमणि प्रसाद, अनिल ठाकुर, वासुदेव पांडेय, राजीव रंजन पांडेय, विनीत कुमार सिन्हा, रमन कुमार महतो, विवेक कुमार गुप्ता, निर्मल यादव, स्वप्निल कुमार, मिथिलेश कुमार, नरोत्तम पांडेय, चाहत प्रवीण, गुल सरोवर, कौशल पांडेय, धीरेंद्र शुक्ला समेत कई अधिवक्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
